बारिश में भीगे या गीले हों हाथ, Motorola Edge 60 को कोई फर्क नहीं पड़ता

नई दिल्ली : Motorola ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 लॉन्च कर दिया है। फोन में पहली बार Smart Water Touch 3.0 तकनीक दी गई है। इससे बारिश में फोन चलाने की परेशानी खत्म होगी। फोन चाहे बारिश में भीगे या आपके हाथ गीले हों, फोन किसी भी हालत में आपका साथ नहीं छोड़ेगा। यूजर्स गीले हाथों से भी स्क्रीन को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। सिर्फ यही नहीं, यह फोन जबरदस्त AI कैमरा सिस्टम, 1.5K क्वाड कर्व डिस्प्ले, दमदार परफॉर्मेंस और मिलिट्री ग्रेड मजबूती के साथ मिलता है। इसे 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह 17 जून 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Motorola Edge 60 के सेगमेंट में इकलौता 3x 50MP कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा (Sony LYTIA 700C सेंसर और OIS के साथ), 50MP अल्ट्रा-वाइड + मैक्रो कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। 6.7 इंच का दमदार 1.5K क्वाड-कर्व pOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1220p सुपर HD रेजोल्यूशन और 4500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। 96.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और HDR10+ सपोर्ट से तस्वीरें काफी साफ दिखती है।

Motorola Edge 60 में नया motoAI 2.0 इंजन कैमरा, नोटिफिकेशन, रिमाइंडर और म्यूजिक प्लेलिस्ट को AI की मदद से मैनेज करता है। Edge 60 को 16 प्रकार के मिलिट्री ग्रेड टेस्ट पास करने के बाद लॉन्च किया गया है। फोन -20°C से 60°C तापमान और 95% ह्यूमिडिटी तक झेल सकता है। साथ ही यह 1.5 मीटर गहरे पानी में भी 30 मिनट तक खराब नहीं होता। डस्ट, शॉक और ड्रॉप से भी पूरी सुरक्षा मिलती है। 5500mAh बैटरी के साथ 68W TurboPower™ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जो जिससे आप 15 मिनट में पूरे दिन बैटरी चार्ज कर सकते हैं। इसे Gibraltar Sea (स्मोकी ब्लू) और Shamrock (फ्रेश ग्रीन) रंगों में पेश किया गया है।
Motorola ने इसी सीरीज में Edge 60 Fusion को नए Pantone Mykonos Blue कलर में भी पेश किया है। इसकी कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए ₹21,999 और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए ₹23,999 रखी गई है।