Xiaomi का दिवाली से पहले धमाका : Redmi Note 14 Series और Redmi 15 पर बंपर डिस्काउंट

बेंगलुरु: ग्लोबल टेक ब्रांड Xiaomi India ने इस बार दिवाली का तोहफा समय से पहले ही दे दिया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स – Redmi Note 14 Series, Redmi 14C और Redmi 15 5G पर धमाकेदार फेस्टिव ऑफर्स का ऐलान किया है। ये कीमतें अब पूरे फेस्टिव सीज़न तक फिक्स रहेंगी। आपको न डिस्काउंट्स के उतार-चढ़ाव की टेंशन होगी और न आख़िरी मिनट तक इंतज़ार करना पड़ेगा। कंपनी ने Redmi 14C की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये रखी गई है, जबकि Redmi Note 14 सीरीज़ 15,499 रुपये से शुरू होगी। Redmi Note 14 Pro+ का टॉप मॉडल (12+512) फेस्टिव ऑफर में 29,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, Redmi 15 5G की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये तय की गई है।

Redmi Note 14 Series को तीन लेवल पर उतारा गया है। Redmi Note 14 रोज़मर्रा के लिए बढ़िया डिस्प्ले, स्मूद परफॉर्मेंस और मल्टी-फंक्शनल कैमरा के साथ आता है। Redmi Note 14 Pro उन यूज़र्स के लिए है जिन्हें वर्क और एंटरटेनमेंट दोनों में बैलेंस्ड परफॉर्मेंस चाहिए। Redmi Note 14 Pro+ 5G तो एकदम अल्ट्रा-प्रिमियम पैकेज है – स्टाइलिश डिज़ाइन, दमदार परफॉर्मेंस और Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ। Redmi 14C पहली बार स्मार्टफोन लेने वालों के लिए शानदार ऑप्शन है। अगर आप फीचर फोन से अपग्रेड करना चाहते हैं या फिर बेसिक स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो Redmi 14C एक सॉलिड ऑप्शन है। बड़ा डिस्प्ले, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ इसे सोशल मीडिया, विडियो कॉल और कैज़ुअल गेमिंग के लिए परफेक्ट बनाती है।

Redmi 15 5G को बैटरी किंग और एंटरटेनमेंट मास्टर का तमगा दिया गया है। इसमें 7000mAh EV-ग्रेड बैटरी पूरे 48 घंटे तक साथ देती है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी मौजूद है, जिससे आप दूसरे डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं। इसके 6.9-इंच FHD+ 144Hz डिस्प्ले और Dolby सर्टिफाइड स्पीकर्स मनोरंजन का मजा दोगुना कर देते हैं। वहीं स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर, AI-एन्हांस्ड कैमरा और HyperOS 2 (Android 15) इसे वर्क, गेमिंग और क्रिएटिविटी का all-in-one पैकेज बना देते हैं। स्मार्टफोन्स के साथ Xiaomi ने म्यूजिक लवर्स के लिए Redmi Buds 5C भी लॉन्च किए हैं। फेस्टिव ऑफर के तहत ये सिर्फ ₹1,799 में मिलेंगे।