मुंबई : Mahindra & Mahindra ने अपनी तेजी से लोकप्रिय हो रही XUV 3XO का नया REVX Series वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 10 लाख के बजट में ऐसी SUV पेश की है, जो दिखने में स्टाइलिश, चलाने में दमदार और फीचर से लैस है।
REVX सीरीज़ खास उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो भीड़ में भी अलग पहचान चाहते हैं। बॉडी के कलर की ग्रिल इसे प्रीमियम लुक देती हैं। इसमें फुल-वाइड LED DRLs लगे हैं। ब्लैक अलॉय व्हील्स इसे स्पोर्ट्स अंदाज देते हैं। रोड पर इसकी जबर्दस्त मौजूदगी नजर आती है। अब REVX सीरीज़ की SUV सिर्फ पावर के लिए नहीं, दमदार पर्सनैलिटी दिखाती है।
Mahindra की नई REVX सीरीज़ ने SUV की परिभाषा ही बदल दी है। अब SUV का मतलब सिर्फ बड़ा इंजन या ऊंचा कद नहीं, बल्कि लुक, सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और पर्सनैलिटी का पैकेज है। यही नए भारत की डिमांड है। REVX M नाम भले बेस मॉडल का हो, पर फीचर्स में किसी भी मिड-वेरिएंट को टक्कर देता है। इसमें दमदार इंजन और फुल लोडेड सेफ्टी है, लुक्स में कोई समझौता नहीं।
REVX M(O) उसी M का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें सनरूफ गाड़ी की फील ही बदल जाता है। REVX A SUV कम और मोबाइल टेक लैब ज्यादा लगती है। इसमें HD स्क्रीन, Alexa, कनेक्टेड फीचर्स और इतने स्मार्ट टेक एलिमेंट्स कि गाड़ी से बाहर निकलने का मन ही न करे। अगर आप 10–12 लाख रुपये में SUV खरीदने का सोच रहे हैं और आपको स्टाइल, सेफ्टी, टेक और परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन चाहिए – तो REVX Series को देखे बिना फैसला मत कीजिए। यह सिर्फ SUV नहीं, स्टेटमेंट है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.94 लाख रुपये रखी गई है।