नई दिल्ली: ZELIO E Mobility ने हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Mystery की जोरदार सफलता के बाद अब 2026 की दूसरी तिमाही में दो नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है। इन स्कूटरों को खासतौर पर शहर में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है जो रोज़मर्रा की यात्रा में स्पीड, भरोसा, टेक्नोलॉजी और स्टाइल का सही कॉम्बिनेशन चाहते हैं।
ZELIO का हाई-स्पीड स्कूटर Mystery की थोड़े ही समय में 2,000 से ज्यादा यूनिट्स पूरे देश में बिक चुकी हैं। इसमें 72V/29AH की लिथियम-आयन बैटरी लगी है। 72V की पावरफुल मोटर है। एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह स्कूटर 100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है। बैटरी को चार्ज करने में सिर्फ 4–5 घंटे लगते हैं। स्कूटर का वजन 120 किलो है। इसमें 180 किलो तक का लोड आसानी से ले जाया जा सकता है। इसे सिर्फ पर्सनल यूज़ (जैसे ऑफिस, कॉलेज या रोज़मर्रा की यात्रा) ही नहीं बल्कि कमर्शियल काम (जैसे डिलीवरी या सामान ढोने) के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
दोनों नए स्कूटर्स में बैटरी और मोटर का ऐसा बेजोड़ कॉम्बिनेशन मिलेगा कि एक बार चार्ज करने पर ज्यादा दूरी तय कर सकें। स्कूटर्स में स्मार्ट कनेक्टिविटी की सुविधा होगी। इसमें मोबाइल ऐप, GPS, ब्लूटूथ या डिजिटल डैशबोर्ड जैसे फीचर्स होंगे। स्कूटरों का बॉडी स्ट्रक्चर मजबूत होगा, ताकि वे भारतीय सड़कों के गड्ढे, ऊबड़-खाबड़ रास्ते और भारी ट्रैफिक को झेल सके। ज़ेलियो अपने ग्राहकों को प्रीमियम आफ्टर-सेल्स सपोर्ट देता है।
ZELIO E Mobility की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। ज़ेलियो ने सिर्फ 4 साल में 2 लाख से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ लिया है। अब कंपनी का फोकस है कि हर शहर-गांव तक उसकी डीलरशिप पहुँचे, ताकि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स आम लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन सकें। कंपनी के देशभर में 400 से ज्यादा डीलर (शोरूम और सर्विस सेंटर) हैं। ज़ेलियो का लक्ष्य है कि 2025 के अंत तक यह नेटवर्क 1,000 डीलरशिप्स तक पहुंचा दिया जाए।