नई दिल्ली: Portronics ने india के पहले Type-C Karaoke Earphones – Conch One लॉन्च किए हैं। ये ईयरफ़ोन देश में पहली बार आए हैं, जो सीधे Type-C पोर्ट से काम करते हैं (आजकल के स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स में यही पोर्ट ज़्यादा होता है)। ये सिर्फ गाने सुनने के लिए नहीं बने हैं, बल्कि इनसे आप अपनी आवाज़ में म्यूज़िक के साथ गाना गा सकते हैं और माइक जैसा फील पा सकते हैं। कंटेंट क्रिएट्स और यू-ट्यूबर्स की तरह विडियो रेकॉर्ड कर सकते हैं। आप इससे ऑनलाइन क्लास अटेंड कर सकते हैं। आप व्लॉगिंग कर सकते हैं। अपनी आवाज़ और विडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर कंटेंट डालना)। ये इयरफ़ोन म्यूज़िक + माइक + क्रिएटिविटी का कॉम्बो हैं, जो नॉर्मल इयरफ़ोन से कहीं ज्यादा काम के हैं।
Conch One में खास Karaoke Mic लगा है, जिसमें 8 अलग-अलग साउंड मोड्स दिए गए हैं । इन मोड्स का इस्तेमाल करके आप अपनी आवाज़ का टोन और स्टाइल बदल सकते हैं। अगर आप गाना गा रहे हैं तो कभी थिएटर जैसी आवाज़, कभी प्रोफेशनल सिंगर जैसी आवाज़ या कभी मेलोडी टोन में अपनी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसमें अलग से सेटिंग करने का कोई झंझट नहीं है। बस एक बटन दबाकर आप नॉर्मल म्यूज़िक सुनने से तुरंत Karaoke मोड में शिफ्ट हो सकते हैं।
Conch One ईयरफोन 14.2mm के हाई-क्वालिटी स्पीकर ड्राइवर से लैस है। इससे आवाज़ और म्यूज़िक क्लियर, दमदार और गहरे बेस के साथ सुनाई देता है। गाना सुनने का मज़ा बढ़ जाता है। इसमें 4 तरह के EQ प्रीसेट्स भी दिए गए हैं। यूज़र अपने गाने के जॉनर (जैसे – पॉप, रॉक, एकॉस्टिक या मेलोडी) के हिसाब से साउंड को सेट कर सकते हैं। ये ईयरफोन हर तरह का म्यूज़िक आपके मूड और पसंद के हिसाब से ट्यून करने की सुविधा देते हैं।
Conch One का डिज़ाइन हल्का और आरामदायक है। आप इसे लंबे समय तक पहनकर भी थकते नहीं है। इसकी केबल उलझती नहीं है। यह मजबूत होने के साथ संभालने में आसान है। इसमें Type-C ऑडियो जैक है, जिससे ये आजकल के ज़्यादातर स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप में बिना किसी एडॉप्टर के सीधे लगाकर तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है। Portronics Conch One ईयरफ़ोन की कीमत 1,149 रुपये है। ये ईयरफोन Portronics की ऑफिशियल वेबसाइट पर, Amazon और Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर, और साथ ही देशभर के रिटेल दुकानों में भी आसानी से मिल जाएंगे। कंपनी इन पर 6 महीने की वॉरंटी भी दे रही है। कोई खराबी होने या दिक्कत आने पर कंपनी ज़िम्मेदारी लेगी।
